उमेश पाल हत्याकांड : जेल में डीएम डीआईजी ने खंगाली माफिया अशरफ की बैरक

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सुर्खियों में बरेली जिला जेल

एसटीएफ के बाद डीएम एसएसपी ने की आरोपी से पूछताछ


बरेली। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद बरेली जिला जेल फिर सुर्खियों में है। उमेश पाल और उसके गनर की हत्या की साजिश बरेली में रचे जाने की आशंका को लेकर पहले एसटीएफ ने पूछताछ की। सोमवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी, डीआईजी अखिलेश चौरसिया जिला जेल पहुंचे। उन्होंने आरोपी अशरफ की बैरक खंगाली। पूरी जेल में घंटों तलाशी अभियान चलाया गया।

प्रयागराज में बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि पूर्व सांसद माफिया अतीक के इशारे पर उसके भाई अशरफ ने बरेली जेल से इसकी साजिश रची थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। बरेली और प्रयागराज की एसटीएफ ने अशरफ से जिला जेल में घंटों पूछताछ की थी। सोमवार को डीएम और डीआईजी जिला जेल पहुंचे। पुलिस की दर्जन भर टीमों ने अलग-अलग बैरक में सघन तलाशी अभियान चलाया। छत से लेकर बैरक, जेल अधिकारियों और बंदी रक्षकों के कार्यालय, शौचालय तक छानबीन की गई। अशरफ से भी पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ कर की है। जेल अधीक्षक से भी पूरे मामले की जानकारी ली गई है। अशरफ से मुलाकातों का ब्यौरा पहले ही एसटीएफ की यूनिट मुख्यालय भेज चुकी है। अशरफ को तनहाई में रखकर उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें