ऋषभ अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से कर सकते हैं वापसी

नई दिल्ली (ईएमएस)। विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले साल हुए सड़क हादसे के बाद से ही खेल से बाहर है। इसी कारण वह विश्वकप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं है। वहीं अब उनके प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है। ऋषभ घुटने की सर्जरी से उबर गये हैं और उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि वह अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया में वापसी से पहले इस आक्रामक बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट खेलकर फिटनेस भी हासिल करनी होगी। ऋषभ पिछले कुछ महीनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर रखे हुए है। ऋषभ ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था उसके बाद से ही वह घायल होने के कारण टीम से बाहर हैं।


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, अभी इस क्रिकेटर की वापसी को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। ये सही है कि वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं पर उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में अभी भी समय लगेगा। इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस करते हुए अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करना होगा। सब कुछ सही रहने पर वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें