एक लाख का इनामी अजय ठाकुर दिल्ली से गिरफ्तार, सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में…

– 25 वर्ष की उम्र में कानपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 26 अपराधिक मुकदमें

कानपुर (हि.स.)। अपना दल की बाइक रैली में गुर्गों के साथ हमला करने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर को कमिश्नरेट पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अजय ठाकुर के खिलाफ कानपुर के अलग-अलग थानों में 26 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जबकि अभी उसकी उम्र ही 25 वर्ष है।

डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली निवासी अजय ठाकुर अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जनवरी माह में अपना दल की बाइक रैली में गुर्गों संग उसने हमला कर दिया। इस पर आलोक कुमार की तहरीर पर 28 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया। तब से वह फरार चल रहा था हालांकि पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामिया उसके दो गुर्गों को बीते दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अजय ठाकुर लगातार फरार चल रहा था और पुलिस आयुक्त ने इनाम की राशि एक लाख रुपये कर दी। इसके साथ ही एसटीएफ और क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की पांच टीमें लगाई गईं। सर्विलांस के जरिये पता चला कि वह घाटमपुर, रुरा और पंजाब से होते हुए दिल्ली को ठिकाना बना लिया है। पुलिस टीम ने अजय ठाकुर को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया और कानपुर लाया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें