एनआईए ने एकबालपुर-मोमिनपुर झड़प के संबंध में की 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी

नई दिल्ली, (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल 9 अक्टूबर को एकबालपुर-मोमिनपुर झड़प के संबंध में बुधवार को पश्चिम बंगाल के 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान मामले से जुड़े संदिग्धों के घर व कार्यालय परिसर में छापेमारी की गई।

एनआईए के अनुसार कुल 33,87,300 रुपये, धारदार हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये हैं। इसमें मो. सलाउद्दीन सिद्दीकी के घर से 30,55,000 रुपये, जाकिर हुसैन के घर से 1,59,300 रुपये और टीपू के घर से 1,73,000 रुपये की बरामदगी हुई। तीनों फिलहाल फरार हैं।

पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में हुई हिंसा की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने 10 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज किया था। झड़प के दौरान तोड़फोड़ और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों को संज्ञान में लेते हुए एनआईए ने दोबारा मामले को दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट