काम की खबर : अब LPG सिलेंडर बुक करते ही पहुंचेगा आपके घर, जानिए किन ग्राहकों को सबसे पहले मिलेगी यह सर्विस

LPG Cylinder आने वाले दिनों में booking के साथ ही घर पहुंच जाएगा. क्‍योंकि Indian oil ऐसी प्‍लानिंग कर रही है कि Indane के कस्‍टमर को बुकिंग कराने के बाद सिलेंडर 30 से 45 मिनट के भीतर ही मिल जाए. IOC ने इसके लिए तत्काल LPG सेवा (Tatkal LPG Seva) शुरू करने की योजना बनाई है. IOC की इस सर्विस के जरिए ग्राहक जिस दिन LPG सिलेंडर बुक करेगा उसी दिन सिलेंडर की डिलिवरी होगी.

ईज ऑफ लिविंग

IOC शुरुआत में हर राज्‍य के 1 शहर में इस सर्विस को शुरू करेगी. यहां तत्काल LPG सेवा की शुरुआत होगी. इस स्कीम के तहत ग्राहक को LPG सिलेंडर बुकिंग के 30 से 45 मिनट के अंदर मिल जाएगा. IOC का कहना है कि इस दिशा में अभी काम चल रहा है. IOC का ये प्रयास केंद्र सरकार के ‘ease of living’ के उद्देश्य का एक हिस्सा है.’

Indane ब्रांड के नाम से सिलेंडर

IOC के अधिकारियों का कहना है कि इस सर्विस को 1 फरवरी से शुरू करने की कोशिश है. इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों को Indane ब्रांड के नाम से सिलेंडर बेचती है. देश में 28 करोड़ LPG के ग्राहक हैं जिसमें 14 करोड़ IOC के ग्राहक हैं

Tatkal LPG सेवा

IOC के अधिकारी के मुताबिक, जो भी ग्राहक इस Tatkal LPG सेवा या ‘single day delivery service’ का इस्तेमाल करेंगे उन्हें इसके लिए कुछ ज्‍यादा फीस देनी होगी, ये प्रीमियम या चार्ज कितना होगा इस पर अभी चर्चा चल रही है. इस तत्काल सेवा के लिए डीलर्स के मौजूदा डिलिवरी नेटवर्क का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Business Standard की खबर के मुताबिक SBC या सिंगल बॉटल सिलेंडर ग्राहक यानि जिनके पास सिर्फ 1 ही LPG सिलेंडर होता है, उन्हें तब मुश्किल होती है, जब सिलेंडर अचानक खत्म हो जाता है. दूसरी कैटेगरी वह है जिनके पास 1 साथ दो सिलेंडर होते हैं, उन्हें DBC या double bottle consumers कहा जाता है. उनके पास ये विकल्प होता है कि एक सिलेंडर खत्म है तो दूसरा इस्तेमाल कर लें. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) पर CAG की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिलेंडर की डिलिवरी में देरी LPG को अपनाने के रास्ते में एक बड़ी चुनौती है.

डिमांड पर सप्‍लाई

एक LPG डीलर के मुताबिक, हालांकि IOC की ये स्कीम बिल्कुल नई नहीं है, जुलाई 2010 में उस वक्त के तेल मंत्री मुरली देवड़ा ने एक स्कीम लॉन्च की थी, जिसका नाम था Preferred Time LPG Delivery Scheme. इस स्कीम के तहत ग्राहक सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सिलेंडर की डिमांड कर सकता था. लेकिन स्कीम लागू नहीं हो पाई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन