कुएं में मिले महिला और उसके दो बच्चों के शव, क्षेत्र में फैल गई सनसनी

खरगोन (हि.स.)। जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्ची मंडी के समीप मर्दालिया क्षेत्र में रविवार को एक कुएं में से एक महिला और दो बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि महिला मिर्ची मंडी में अपने पति के साथ मजदूरी करती थी और घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक झोपड़ी में रहती थी। बताया जा रहा है कि एक रात पहले शराब पीने की बात पर महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था। रविवार को जब पति ने पत्नी और बच्चों के शव कुएं में देखे तो उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बेड़िया थाना प्रभारी सुदामा मोरे ने बताया कि रविवार को स्थानीय लोगों ने एक बच्चे का शव कुएं में देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं के पास दो जोड़ बच्चों की चप्पल और महिला की मोजड़ी भी पड़ी हुई थी। इससे शक हुआ की पानी में और भी लाश हो सकती है। इसी दौरान राहुल नाम के युवक ने शव की पहचान तीन वर्षीय कार्तिक पुत्र बलिराम के रूप में की। साथ में यह भी बताया कि वह मृतक बच्चे का मौसा है। इसके बाद कुएं से कार्तिक की मां कोमलबाई और भाई लक्की (5) के भी शव निकले। पत्नी और बच्चों की मौत से परेशान बलिराम ने पास में ही पड़ी कीटनाशक उठाकर पीने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया। इस घटना के बाद बलिराम तुरंत मौके से अपने साड़ू राहुल की बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों के शवों को बेड़िया के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया।

घटना की जानकारी लगने पर मृतक कोमलबाई का भाई महेश पुत्र सुखराम निवासी मोहद थाना भीकनगांव पहुंचा। उसने बताया कि बलिराम मूलतः खंडवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपलोद के पास गांधवा का रहने वाला है। दोनों बच्चे और पत्नी के साथ पिछले दो वर्षों से मिर्च मंडी के पास रहकर मजदूरी का कार्य करता था, लेकिन बलिराम की शराब पीने की लत को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। थाना प्रभारी मोरे ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है।प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है, लेकिन यह घटना हत्या है या आत्महत्या, इसकी दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन