केईएम अस्पताल में दो शवों की अदला-बदली, जांच के आदेश

मुंबई, । मुंबई के केईएम अस्पताल में दो शवों की अदला-बदली होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की गहन छानबीन का आदेश अस्पताल की संचालक डॉ. संगीता रावत ने दिया है।

दक्षिण मुंबई स्थित करीरोड इलाके के राम साजन जायसवाल (75) को गुरुवार को सांस में तकलीफ की वजह से केईम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन शुक्रवार को जायसवाल की मौत हो गई थी। इसी तरह नालासोपारा इलाके के उसी उम्र के एक व्यक्ति की केईएम अस्पताल में मौत हो गई थी। नालासोपारा के मृतक व्यक्ति के रिश्तेदार जब शव लेने आए, तो अस्पताल कर्मियों ने उन्हें राम साजन जायसवाल का शव सौंप दिया। यह सभी लोग शव लेकर नालासोपारा पहुंच गए और अंतिम संस्कार कर तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान राम साजन जायसवाल के रिश्तेदार शव लेने केईएम अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल कर्मी उन्हें नालासोपारा के व्यक्ति का शव देने लगे, जिससे राम साजन जायसवाल के रिश्तेदार भौचक रह गए। इन लोगों ने तत्काल इसकी शिकायत भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में की। इसके बाद भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने इसकी जानकारी तत्काल नालासोपारा पुलिस स्टेशन को दी। नालासोपारा पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मृत व्यक्ति के घर पहुंची और राम साजन जायसवाल का शव वापस केईएम अस्पताल ले आए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दोनों शव उनके रिश्तेदार को सौंपे।

केईएम अस्पताल की संचालक डॉ. संगीता रावत ने बताया कि यह गलती शवों में गलत टैग लगाने से हुई होगी, लेकिन इस मामले की गहन छानबीन की जाएगी और दोषी को दंडित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन