-ग्रामीण बोले कभी गांव नहीं आए विधायक कारिंदा सिंह

मथुरा। स्वच्छता अभियान की शानदार तस्वीरों के बीच कुछ ऐसे भी नजारे हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। गोवर्धन तहसील के सौंख क्षेत्र के ग्राम पंचायत नैनू पट्टी के गांव नगला घनिया की गलियो में पानी है। यहां तक कि गांव का विद्यालय भी कीचड में हैं। विद्यालय के चारों अोर गांव का गांदा पानी भरा रहता हैं। विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहीं शिक्षा मित्र सीमा कुमारी ने बताया कि रास्ते से लेकर विद्यालय तक पानी भरा है। दो दर्जन से अधिक शिकायतें दी जा चुकी है। छोटे बच्चों को गोद में लेकर विद्यालय तक पहुंचाया जाता है। इसी तरह वापस लाते हैं। बच्चे पढने जाते हैं तो कीचड में गिर जाते हैं। पानी पोखर में जाना चाहिए।
विद्यालय में पानी को डाल दिया है। पानी को पोखर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। गांव की पोखर गांव से बाहर है। पोरख तक पानी जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। गलियों में गांव की गंदगी और गांव का पानी इकट्ठा हो रहा है। सड़कांे की हालत बिल्कुल खराब है। प्राथमिक विद्यालय नगला घनिया में इस समय गांव का कूड़ा करकट जमा हो रहा है। गांव का पूरा गंदा पानी विद्यालय के अंदर सड़क से डाल दिया गया है। स्कूल का आधे से अधिक हिस्सा तालाब के रूप में बदल गया है। यह पानी विद्यालय के बाहर जाने वाले मार्ग से आता है। वहीं स्कूल के बच्चों का कहना है कि जब हम स्कूल आते हैं, हमें बेहद परेशानी होती है। कई बार कीचड में गिर जाते हैं। एक बार शिक्षिका का पैर भी गिरने से टूट चुका है।