कोरोना काल में मां की मौत के बाद से दुखी स्कूली छात्रा ने फांसी लगाई

भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाली स्कूली छात्रा द्वारा फॉसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है कि कोरोना काल में मां की मौत के बाद से ही वह काफी दुखी रहने लगी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंवर नगर कल्याण नगर छोला मंदिर में अपनी मां व तीन बच्चों के साथ रहने वाले खेमचंद साहू आलू-प्याज का ठेला लगाते हैं। कोरोना काल में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। उनकी बड़ी बेटी प्राइवेट नौकरी करती है, वहीं मंझली बेटी 18 वर्षीय शुभि साहू बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। सबसे छोटा बेटा 8 साल का मोनू है। सोमवार दोपहर बड़ी बेटी और खेमचंद अपने-अपने काम पर चले गए थे।

बाद में उनकी मॉ शहर मे चल रहे कथा वाचन कार्यक्रम में चली गई थीं। इस दौरान घर में उनका छोटा बेटा और बेटी शुभि मौजूद थे। बेटा घर के बाहर खेलने चला गया, घर में अकेली रही शुभि ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब छोटा भाई मोनू घर के भीतर आया और काफी आवाजे देने पर भी जब बहन ने दरवाजा नहीं खोला तब घटना का खुलासा हुआ। खबर मिलने पर पिता भी घर पहुंचे और आसपास के लोगो की मदद से बेटी को फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचें लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस का कहना है, कि शुरुआती जॉच में आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस किशोरी के परिवार वालो सहित उसकी करीबी सहेलियो से भी पूछताछ करेगी, जिसके बाद ही खुदकुशी की वजह सामने आ सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें