कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द, पढ़ें लाइव अपडेट्स

कोलकाता (हि.स.)। ओडिशा के बालेश्वर के पास चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे से शुक्रवार शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि शाम के समय बालेश्वर से 20 किलोमीटर दूर बहानागा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से होने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। रेलवे की ओर से फिलहाल इस बारे में आंकड़ा स्पष्ट नहीं किया गया है। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मालगाड़ी से टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया है। इसके बाद हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। ओडिशा जाने वाली ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। इसकी वजह से कई यात्री परेशानी में पड़े हुए हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें उल्लेखनीय तौर पर अप जगन्नाथ एक्सप्रेस, अप पूरी एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस और चेन्नई मेल शामिल है।

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने की रेल मंत्री से बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात कर यथास्थिति का जायजा लिया है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि वे ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना को लेकर दुखी हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बचाव कार्य जारी है और सभी पीड़ितों को जरूरी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुटाया गया है। इसमें एनडीआरएफ, राज्य सरकार की टीमें और एयरफोर्स भी जुटी है। बचाव कार्य के लिए सभी की सहायता ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ट्रेन हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत दिशा में जा गिरे। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 150 घायल और 50 लोगों के मरने की आशंका है।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ओडिशा में रेल दुर्घटना पर जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुई कोरोमडंल एक्सप्रेस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा,“ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।” उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट कर कहा, “ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”

कोरोमंडल दुर्घटनास्थल पर टीम भेजी रही है ममता सरकार

ओडिशा के बालेश्वर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव के लिए ममता बनर्जी की सरकार एक विशेष टीम भेज रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे ट्विटर पर यह जानकारी दी है। दुर्घटना के कारण हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ओडिशा जाने वाली ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं। हादसे के बारे में उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को लेकर जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालेश्वर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई है। बंगाल के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हम अपने लोगों के हित में ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष में 033- 22143526/22535185 नंबर को सक्रिय कर दिया गया है। बचाव और सहायता के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता करने के लिए मौके पर पांच-छह सदस्यों की टीम भेज रहे हैं। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हूं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए मुआवजे का किया ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताने के साथ ही मुआवजे का ऐलान किया है। वह दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि वे घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुटाया गया है। एनडीआरएफ, राज्य सरकार, टीमें और एयरफोर्स भी जुट गई है। बचाव कार्य के लिए सभी की सहायता ली जाएगी।


एक अन्य ट्वीट में रेल मंत्री ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि ट्रेन सं. 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और ट्रेन सं. 12864 एसएमवीबी- एचडब्ल्यूएच सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को लगभग 6.55 बजे बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें