
आज के समय में हर कोई किसी न किसी तरह की समस्या से जूझ रहा है वहीं ये बात भी सच है कि कुछ रहस्य ऐसे हैं जो हमारे जीवन से जुड़े होते हैं जिनके बारे में शास्त्रों में भी जिक्र किया गया है। आज हम आपको उसी में से एक रहस्य के बारे में बताने जा रहे है। अक्सर देखा जाता है कि आप कभी बाजार जाते समय कुछ पैसे सड़क पर गिरे हुए मिल जाते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिन्हें कभी ना कभी सड़क पर गिरा हुआ पैसा जरूर मिला होगा। सड़क पर पैसे मिलने से ज्यादा खुशी किस बात की होगी? भले ही आप कितनी ही धन-दौलत के मालिक क्यों ना हो लेकिन यूं ही राह चलते पैसे मिल जाने से जो खुशी होती है, उसे बता पान बड़ा मुश्किल है। चाहे सड़क पर कुछ सिक्के ही क्यों ना मिले, दिल खुशी से झूम उठता है।
इसका मतलब अध्यात्म से जुड़ा होता है। रुपए-पैसे का प्रतीकात्मक अर्थ ताकत, इतिहास और मूल्य से लिया जाता है। इसका संबंध इतिहास से भी होता है क्योंकि यह एक हाथ से दूसरे हाथ में जाती रहती है। एक करेंसी नोट कई सालों तक चलन में बनी रहती है। बता दें कि अगर आपको इस तरह से पैसा मिलता है और आप उन पैसों को गरीब में दान कर देता है या फिर किसी मजदूर को दे देता है। इतना ही नहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इस तरह से मिले हुए पैसे को अपने पास भी रख लेते होंगे लेकिन वहीं आपको ये बात नहीं पता होगा कि सड़क पर गिरे हुए पैसे का सीधा संबंध आध्यात्मिकता के साथ रहता है।
वहीं आपको ये भी बता दें कि अगर आप कभी बाजार जाते हैं और आपको जमीन पर गिरे हुए पैसे मिलते हैं तो नहीं उठाना चाहिए और अगर आपने कभी गलती से उठा भी लिया तो उसे अपने पास नहीं रखना चाहिये क्योंकि आपको पता नहीं होता है कि जिस व्यक्ति का वो पैसा है वो किन परिस्थितियों से गुजर रहा है। बताया तो ये भी जाता है कि इस पैसे का उर्जा सकारात्मक और नकारात्मक भी हो सकता है।
वहीं आपको बता दें कि अगर जिस व्यक्ति का पैसा गिरा हुआ आपको मिला है और वो खुश है और उसके दिन अच्छे बीत रहे हैं तो उसकी सकरात्मक उर्जा पैसों के द्वारा आप में प्रवेश कर जायेगी लेकिन वहीं ये बात भी सच है कि अगर यदि व्यक्ति दुखी है और बुरे दिनों से गुजर रहा है तो उसकी नकरात्मक उर्जा आप में आ जायेगी इसलिए सड़क पर पड़े हुए पैसों को पहले तो उठाना नहीं चाहिए और अगर गलती से उठा भी लिया तो उसे अपने पास रखना नहीं चाहिए। जब आपको पैसे मिले तो आपको सबसे पहले दो चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। पहली बात जब आपको पैसे मिले तो उस वक्त आप क्या सोच रहे थे और दूसरी आपको कौन सी करेंसी मिली है।