क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जानिए क्या है तैयारी !

मुजफ्फरपुर (ईएमएस)। करीब 1 साल से अपनी जन सुराज पदयात्रा को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में पैदल यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर इन दिनों मुजफ्फरपुर जिला में हैं। मुजफ्फरपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में वो लगातार पदयात्रा कर रहें हैं, और लोगों से मिल रहें हैं। मंगलवार को मुजफ्फरपुर में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मीडिया संवाद के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में खुद के चुनाव लडऩे की बात को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

उन्होंने कहा कि अगर प्रशांत किशोर नेताओं और दलों को सलाह देकर जीता सकते हैं तो भरोसा रखिए बिहार की जनता को भी जिता सकता हूं। इस पूरे अभियान में यह कहा जा रहा है कि जनता के बीच से ऐसे लोगों को ढूंढक़र निकालेंगे और उनके साथ अपनी पूरी शक्ति, बुद्धि और संसाधन लगाएंगे और उनको जीता कर लाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब कोई ईमानदार व्यक्ति जीतकर आएगा, तभी स्थिति में सुधार आएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें