नई दिल्ली। ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा है। भारत में प्रतिबंधित और अमेरिका में मौजूद पन्नू भारत के खिलाफ हमेशा से अनाप शनाप बोलता रहता है। अब इसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दिल्ली के आईएसबीटी इलाके में फ्लाईओवर की दीवारों पर और कुछ अन्य जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखवाए हैं। इस मसले पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और छानबीन चल रही है।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू भले ही अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आए लेकिन भारत की जांच एजेंसियां उस पर अपनी पूरी नजर बनाई हुई हैं। यही वजह है कि जैसे ही पन्नू ने इस पूरे घटना को लेकर वीडियो जारी किया वैसे ही दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई और विवादित नारों को तुरंत मिटा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई विवादित बयान या नारा दिल्ली में लिखा गया हो। इसके पहले 15 अगस्त और जी20 शिखर सम्मलेन के दौरान भी खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे। जिस पर काफी बवाल भी हुआ था।
राजधानी में खालिस्तानी आतंकी एक्टिव!
खालिस्तानी नारों को लेकर उत्तरी दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के ने बताया, पन्नू ने दावा किया है कि उसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर भारत-विरोधी नारे लिखवाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले का वीडियो बकायदा गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शेयर किया है। सूत्रों का कहना है कि, जिस तरह राजधानी दिल्ली में पन्नू के गुर्गे एक्टिव हैं वो बेहद ही चिंता का विषय है।
पन्नू ने वीडियो में क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू द्वारा जारी किए गए वीडियो में खालिस्तानी आतंकी कह रहा है “दिल्ली बनेगा खालिस्तान” और इसके लिए कनाडा से भारत खालिस्तान समर्थक पहुंच चुके हैं। पन्नू वीडियो में पीएम मोदी का भी नाम लिया है। उसका कहना है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेकर रहेगा। हमारा टारगेट 6 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रहा आईसीसी वर्ल्ड कप होने वाला है।”
भारत-कनाडा विवाद
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का ये वीडियो ऐसे समय में आया है जब भारत-कनाडा खालिस्तान को लेकर आमने-सामने खड़े हैं। भारत-कनाडा में संबंध खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की वजह से बिगड़ते जा रहे हैं। निज्जर की हत्या इसी साल 18 जून को कनाडा में कर दी गई थी। जिसका ठिकरा कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर फोड़ा है। उनका कहना है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है। लेकिन भारत ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए ट्रूडो के बयान को आधरहीन बताया था। तब से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं।