आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आप बड़े आराम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं बल्कि एक छोटा सा उपाय करना होगा और आपके कदमों में बहुत सारा पैसा पड़ा मिलेगा| यह उपाय आपको तिजोरी यानी धन की पेटी के साथ करना होगा| इस उपाय को करने से आपको अपने घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी।
तो आइए जानते हैं उस उपाय के बारे में जिसे करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
(1) पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है, जिसके कारण इसको पूजा के समय गौरी-गणेश का रूप माना जाता हैं और इसके ऊपर जनेऊ चढ़ाया जाता हैं| फिर इसके बाद आप उस पूजा की सुपारी को तिजोरी में रख दे क्योंकि ऐसा करने से आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी|
(2) इसके अलावा देवी माँ लक्ष्मी की पुजा करते समय लक्ष्मी पूजन में सुपारी को रखे और इसके बाद सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, पुष्प इत्यादि पुजा के सामानो से पुजा करे और उस सुपारी को आप अपने तिजोरी या फिर आप जहां धन रखते हो वहाँ रखे| ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी|
(3) शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर और चांदी के सिक्के को एक साथ बांधकर आप अपने तिजोरी में रखे| इसके अलावा आप इसके साथ थोड़ी सी हल्दी की गाँठे रख दे| ऐसा करने से लाभ मिलता हैं और धन संबंधी सभी समस्याएँ दूर हो जाती हैं|
(4) इस उपाय को करने के लिए एक पीपल का पत्ता लें और उस पर देशी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से उस पीपल के पत्ते के ऊपर ॐ लिख दे और इसको आप अपने तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दे| ऐसा आप पाँच शनिवार तक करे| इस उपाय को करने से आपके धन में वृद्धि जरूर होता हैं| इन चारो उपायों में से आप कोई एक उपाय कर सकते हैं क्योंकि इस उपाय को करने से आपके घर में देवी माँ लक्ष्मी का आगमन होगा और आपके जीवन में चल रही सभी धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी|