
निघासन – खीरी। बीती रात क्षेत्र के दो परिषदीय स्कूलों के विद्यालय कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चोर वहां लगी पानी की मोटर खोल ले गए।दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने कोतवाली में तहरीर दी है। गत 21/22 नवम्बर की रात्रि कोतवाली व विकास क्षेत्र निघासन अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरवा के विद्यालय कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चोर वहां लगी पानी की मोटर खोल ले गए।इसी रात चोर वहां से थोड़ी ही दूर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुरवा के भी विद्यालय कक्ष का ताला तोड़कर वहां लगी पानी की मोटर भी खोल ले गए।
सुबह स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को इसकी जानकारी हुई।उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरवा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा और प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुरवा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता ने कोतवाली जाकर मामले की तहरीर दी है।एक ही रात एक ही ग्राम पंचायत के दो स्कूलों में हुई चोरी की वारदात ने अन्य स्कूलों के शिक्षकों को भी चिन्ता में डाल दिया है।