गलती से मां ने बच्चे को ‘ओवन‘ में रखा, और फिर हो गया बड़ा कांड

वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के मिजूरी में एक मां ने गलती से अपने बच्चे को ओवन में रख छोड़ा, बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है ‎कि अपने शिशु को सुलाने के लिए उसे पालने के बजाय गलती से ‘ओवन’ में रख दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। एक अभियोजक ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंसास सिटी की मारियाह थॉमस पर अपने बच्चे को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं।

‎रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को शुक्रवार दोपहर को एक शिशु के सांस नहीं लेने की जानकारी मिली थी। इस घटना के संभावित कारण संबंधी अदालती बयान में कहा गया है कि बच्चे के शरीर पर जलने के निशान थे और उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालां‎कि बयान में यह नहीं बताया गया कि इस प्रकार की गलती कैसे हुई। जैक्सन काउंटी में अभियोजन पक्ष के वकील जीन पीटर्स बेकर ने एक बयान में कहा ‎कि यह अत्यंत त्रासदीपूर्ण घटना हैं और हम एक अनमोल जीवन के खोने से दुखी हैं। हमें भरोसा है कि आपराधिक न्याय प्रणाली इस भयानक घटना को लेकर उचित कार्रवाई जरूर करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें