चीन का कोरोना वैक्सीनेशन प्लान, 12 फरवरी 2021 से पहले इतने करोड़ लोगों को लगाया जाएगा टीका

बीजिंग। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से जूझ रही दुनिया बेसब्री के साथ कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रही है। कुछ देशों में टीकाकरण अभियान की शरुआत होने के बाद बहुत जल्द सभी को वैक्सीन ( Corona Vaccine ) मिलने की उम्मीदें बढ़ गई है।

इन सबके बीच चीन ने वैक्सीनेशन के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। चीन ने 12 फरवरी 2021 से पहले तक 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टीकाकरण के लक्ष्य का हासिल करने के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में देश भर में क्षेत्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अधिकारियों ने उच्च प्राथमिकता वाले समूहों के सामूहिक टीकाकरण की तैयारी के लिए एक वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक की। 

बैठक में शामिल एक व्यक्ति के हवाले से रिपोर्ट में ये बताया गया है कि चीन राष्ट्रीय दवा कंपनियों साइनोफर्म और साइनोवैक द्वारा निर्मित दो खुराक वाले टीकों की 10 करोड़ खुराक देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में ये बताया गया है कि अधिकारियों को पहली पांच करोड़ खुराक का इंजेक्शन 15 जनवरी तक और दूसरी पांच करोड़ खुराक का पांच फरवरी तक पूरा करने के लिए कहा गया है।

ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि चीन बहुत जल्द ही देशभर में सार्वजनिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने वाला है। हालांकि अलग-अलग प्रांतों में टीकाकरण की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले