छग विस चुनाव : छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 5.71 फीसदी मतदान

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

मतदान को लेकर बूथों पर लगी लंबी कतार

मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लंबीर कतार देखी जा रही है। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर सबसे अधिक उत्साह नये मतदाताओं में देखा जा रहा है जो पहली बार चुनाव में वोट डालेंगे। इस बीच, रायपुर में एक मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग मतदाता ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने किया मतदान

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव ने सुबह आम लोगों की तरह ही कतार में लगकर बिलासपुर के एक मतदान केन्द्र पर अमपना मतदान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें