जगह-जगह लगी इस मशीन से रहें बचके, ये बनाती है आपको बीमार !

तकनीक ने हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है| आज हमारे पास ऐशो-आराम के हर साधन उपलब्ध हैं| जैसे-जैसे विज्ञान के कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे हमारे स्वास्थ्य का बुरा हाल हो रहा है| विज्ञान द्वारा दी गई सुविधाओं के साथ ही मानव मशीनों का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन हम इन मशीनों से होने वाले नुकसान से बेख़बर हैं|

आजकल बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल हो चाहे सिनेमाघर, हर जगह शौचालयों में हाथ सुखाने के लिए एक मशीन लगी रहती है। इसे हैंड ड्रायर कहते हैं। सिर्फ एक बटन दबाते ही मशीन गर्म हवा से तुरंत आपके हाथ सुखा देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मशीन से कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं।

सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों में लगे इस हैंड ड्रायर ने कई लोगों को बीमार कर दिया है। सभी लोग इस बात से अनजान हैं| शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में यह पाया है कि हाथों को सुखाने के लिए काम में ली जाने वाली यह मशीन दरअसल कई तरह के घातक जीवाणुओं के परिवहन का काम कर रही है। हालांकि पेपर बचाने के लिए सार्वजनिक शौचालयों में हैंड ड्रायर का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन यह मशीन हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो रही है।

अध्ययन की रिपोर्ट से पता चलता है कि शौचालयों में फ्लश करने के बाद जो बैक्टीरिया निकलते हैं, उसे हैंड ड्रायर मशीन अपनी ओर खींच लेती है। जब आप अपने हाथ सुखाते हैं तो यह मशीन वही बैक्टीरिया आपको सौंप देती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि ये घातक जीवाणु आपको सेप्सिस, निमोनिया या टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम जैसी बीमारियों से ग्रस्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं हैंड ड्रायर की गर्म हवा में स्पोर्स नामक बैक्टीरिया पाया जाता है, जो आपको दस्त, डिहाइड्रेशन से ग्रस्त कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन