जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है– गिरीश चौधरी

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चौधरी का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने संगठन का गठन सभी स्थितियों को देखते समझते तथा समानता रखते हुए किया है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को संगठन में सम्मान देकर कर्मठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने से पार्टी और मजबूत होगी। जिसका लाभ आने वाले चुनावों में पार्टी को मिलेगा। उन्होंने बताया कि रामाशीष राय को प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक मनजीत सिंह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, कंवर हसन फ्रंटल संगठन, ऐश्वर्या राज सिंह को संयोजक, मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है ।राष्ट्रीय लोकदल समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच चुकी है और हमारा उद्देश्य भी यही है कि उपेक्षित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़कर उसका जीवन स्तर ऊंचा उठाया जाए तथा आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच उन तक बनाई जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना