जोक्स : पार्टी में पप्पू के पास आकर लड़की बोली- मेरे चेहरे से एक चीज हटा दीजिए..

हंसना और हँसान एक ऐसी कला हैं जिससे मन और तन दोनों स्वस्थ रहते है । हंसने से ना केवल थकान मिट जाती हैं बल्कि काम करने के लिए आवश्यक एनर्जी भी मिलती हैं । आज बहुत से लोगो की एक ही शिकायत हैं की उनके पास हँसने के लिए समय ही नही है ।जब किसी को थोडा बहुत समय मिलता हैं तो वह अपने मोबाइल से देश दुनिया की खबरे जानते हैं ।आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकले लेकर आये हैं जिनको पढकर आपकी साडी शिकायते दूर हो जाएगी और आप सब भूलकर हंसी की दुनिया में खो जायेगे ।

1.एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा लड़की – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी
डॉक्टर – धीरज रखिये ईश्वर सब ठीक करेगा ,लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं उस दुकान पर लिखा था – “बिका माल वापस नहीं होगा”?

2.भाभी ननद के सामने अपनी सहेली से–कमियाँ तो बहुत है मुझमे

पर कोई निकाल कर तो देखे,

थोबड़ा ना सूजा दू तो कहना

इसे कहते है एक तीर से दो निशाना

3.साधु – बच्चा लाओ कुछ दक्षिणा दे दो तुम्हें स्वर्ग मिलेगा,
पप्पू – ठीक है जी दक्षिण में आपको दिल्ली दी,
साधु – दिल्ली क्या तुम्हारे बाप की है जो मुझे दे रहे हो,
पप्पू – तो स्वर्ग क्या तेरे पिताजी ने खरीद रखा है, जो वहां के प्लॉट यहां काट रहा है,

4.फुरकान ने एक हजामत की दुकान खोली और एक आदमी हजामत बनबाने आया

फुरकान बोला-मूछ रखनी है क्या?

आदमी-हाँ रख दो

फुरकान ने आदमी की मूछ काट कर उसके हाथ में रख दी और बोला लो सेठ जी जहाँ रखनी है रख लो

5.एक लड़के ने सिनेमाहॉल में अपनी गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया
लड़का – दो बॉयफ्रेंड बनाने जरुरी थे क्या?
लड़की – अरे बाबू मेरी मजबूरी थी
लड़का – ऐसी क्या मजबूरी थी
लड़की –मैं नहीं चाहती कि इतनी महंगाई में मेरा सारा खर्चा तुम्हीं को झेलना पड़े…

6.पप्पू – डॉक्टर साहब आपको पूरा यकीन है, कि मुझे कैंसर ही हुआ है,

डॉक्टर बोला – बिल्कुल लेकिन तुम यह सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हो?

पप्पू – कुछ दिन पहले एक डॉक्टर ने एक मरीज का कैंसर का इलाज

किया था, और वह मरीज टीबी से मर गया था,

डॉक्टर – घबराओ नहीं पूरा इत्मीनान रखो, अगर मैं इलाज करूंगा तो तुम कैंसर से ही मरोगे|

7.चिंटू अपनी वाइफ से-अरे भाग्यबान कहाँ जा रही हो
वाइफ-आपको दीखता नही क्या नहाने जा रही हूँ
चिंटू-अरे मोबाइल क्यों लेकर जा रही हो
वाइफ-अरे यार बाल्टी भरने तक क्या करुँगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन