जोगी परिवार चुनाव मैदान में आजमा रहा किस्मत, जानिए क्या बना प्लान

-मां रेणु जोगी कोंटा से, बेटा अमित जोगी पाटन से और पत्नी ऋचा अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में


रायपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने पाटन से नामांकन भरकर तमाम कयासों को विराम लगा दिया है। इसी के साथ जोगी परिवार के सभी लोग चुनाव मैंदान में अपनी-अपनी किस्मत आजमाने उतर चुके हैं। दरअसल अमित जोगी की मॉं रेणु जोगी पारंपरिक सीट कोंटा से तो पत्नी ऋचा जोगी अकलतरा से प्रत्याशी हैं।
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पाटन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने नामांकन दाखिल किया है।

पाटन विधानसभा क्षेत्र से सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा से दुर्ग सांसद विजय बघेल बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। मजेदार बात यह है कि विजय बघेल, सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं। इस पर तंज कसते हुए अमित जोगी कहते हैं कि 23 सालों में पहली बार पाटन में चुनाव हो रहा है, क्योंकि पिछले चुनावों में तो चाचा-भतीजे के बीच प्यार चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ अमित जोगी की मां रेणु जोगी अपनी पारंपरिक सीट कोंटा से फिर चुनाव मैंदान में हैं। इसी तरह अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी एक बार फिर अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि जोगी परिवार के कितने सदस्य विधानसभा में पहुंचते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें