
भारत की टीम ने 2007 में पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद से ये फॉर्मेट भारत में काफी लोकप्रिय हो चूका हैं. आईपीएल में इस फॉर्मेट को काफी बढ़ावा किया हैं. टी20 में खिलाड़ी मैच की पहली गेंद से बड़े शॉट खेलने का प्रयास रहते हैं. यही कारण हैं कि 20 ओवरों में 200 रन अब साधारण बात हो गयी हैं.
आज इस लेख में हम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले 4 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
4) मुहम्मद अजहरुद्दीन- 37 गेंद vs मुंबई (2021)

वर्तमान में भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रहीं हैं. इसी टूर्नामेंट में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद अजहरुद्दीन ने सिर्फ 37 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया.
मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए आदित्य तारे के 42 रनों पर 20 ओवरों में 196/7 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में दाए हाथ के 26 वर्षीय ने सिर्फ 54 गेंदों पर 9 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रनों की पारी खेलकर 15.5 ओवरों में अपनी टीम को जीत दिला दी.
3) युसूफ पठान- 37 गेंद vs मुंबई इंडियंस (2010)

युसूफ पठान ने आईपीएल 2010 सीजन में सिर्फ 37 रनों पर शतक जड़ा था हालाँकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए थे. पठान का ये रिकॉर्ड करीब दशक तक कोई भी इंडियन बल्लेबाज नहीं तोड़ आया था.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए अंबाती रायडू ने 55 और सौरभ तिवारी के 53 रनों की मदद से 212/6 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में पठान ने राजस्थान रॉयल्स की ओर खेलते हुए 37 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली थी.
2) रोहित शर्मा- 35 गेंद vs श्रीलंका (2017)

रोहित शर्मा अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध इंदौर के मैदान पर सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था.
रोहित ने मैच में 43 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 260/5 का स्कोर बनाया था. जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 172 पर ऑलआउट हो गई थी.
1) ऋषभ पंत- 32 गेंद vs हिमाचल प्रदेश (2018)

टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत ने मैच में सिर्फ 32 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था.
मैच में हिमाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए निखिल गंगता के 40 रनों की मदद से 20 ओवरों में 144/8 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में खब्बू बल्लेबाज ने सिर्फ 38 गेंदों पर 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी और 11.4 ओवर में अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.