टूटा चैंपियन बनने का सपना तो इमोशनल हुए रोहित शर्मा, कैमरे में कैद हुआ भावुक रिएक्शन

वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भावुक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने के बाद रोहित अपने इमोशन को नहीं रोक सके और वो रोने लगे।

टूटा सपना तो रो पड़े रोहित शर्मा 

वर्ल्ड कप 2023 में 10 लगातार जीत के बाद फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को फाइनल में निराशा हाथ लगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 240 रन बनाए जिसके बाद ट्रेविस हेड की शानदार पारी के दम पर कंगारुओं ने भारत को बुरी तरह हरा दिया। मैच के बाद जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हाथ मिला रहे थे तब वो भावुक हो गए। उन्होंने अपनी आंसू रोकने की कोशिश की लेकिन दिल में छिपा दर्द आंख में उतर ही गया और वो उसे रोक नहीं सके।

ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार शतक 

ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का अहम योगदान रहा। बाएं हाथ के ओपनर ने 137 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने देश को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट