ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले खोला वादों का पिटारा, कहा, सत्ता में आए तो….

Trump opened the box of promises

-कहा, सत्ता में आए तो सामूहिक निर्वासन और मुस्लिम देशों पर लगेगा प्रतिबंध

न्यूयॉर्क (हि.स.)। रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा चुनाव जीतने के लिए वादों का पिटारा खोल दिया है। अमेरिका में अगले साल आम चुनाव होने हैं। ट्रंप ने आम चुनाव में जीत हासिल करने पर सामूहिक निर्वासन अभियान चलाने, मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाने और सभी वस्तुओं के आयात पर सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए ट्रंप का प्रचार शुरू हो चुका है। हालांकि ट्रंप का ज्यादातर समय विभिन्न मामलों की सुनवाई में गुजर चुका है। इस बीच वह चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे हैं। ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनने पर अपने कार्यकाल का एजेंडा भी साझा कर चुके हैं।

ट्रंप का दावा है कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा देंगे। ट्रंप ने कहा है कि वह हमास से युद्ध में इजराइल के साथ खड़े रहेंगे और आतंकवादी समूह को ‘नष्ट’ करने के इजराइल के प्रयासों का समर्थन करेंगे। उनका कहना है कि वह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के उद्देश्य और मिशन का ‘मौलिक रूप से पुनर्मूल्यांकन’ जारी रखेंगे।

खबरें और भी हैं...

भाजपा को दिल्ली चाहिए, 25 साल का इंतजार… क्या अब होगा पूरा? चौंका देंगे ये सियासी गणित

चुनाव, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना