डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 8,000 रन, ऐसा करने वाले अपने देश के बने आठवें खिलाड़ी

मेलबर्न (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाले अपने देश के आठवें खिलाड़ी बन गए।

प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इस स्टार बल्लेबाज वार्नर ने यह उपलब्धि हासिल की, जो उनका 100वां टेस्ट मैच भी है।

वार्नर ने मैच में 254 गेंदों में बेहतरीन दोहरा शतक लगाते हुए 200 रन बनाए और रियाटर्डहर्ट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और दो छक्के लगाए।

वार्नर ने अपना 25वां टेस्ट शतक जड़ा, जिससे उनका लगभग तीन साल तक चला टेस्ट शतक का सूखा समाप्त हो गया। इससे पहले उन्होंने अपना पिछला शतक लंबे प्रारूप में तीन जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था।

वार्नर के नाम 100 टेस्ट की 183 पारियों में 46.21 की औसत से 8,122 टेस्ट रन हैं। उनके नाम लंबे प्रारूप में 25 शतक हैं और उन्होंने 34 अर्धशतक भी बनाए हैं। खेल के इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 335 है। वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। पोंटिंग ने 168 मैचों और 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए। उन्होंने 257 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।

पोटिंग के पीछ एलन बॉर्डर (11,174 रन), स्टीव वॉ (10,927 रन), माइकल क्लार्क (8,643 रन), मैथ्यू हेडन (8,625 रन), स्टीव स्मिथ (8,503 रन), मार्क वॉ (8029) और वार्नर हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाए गए 189 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 355 रन बना लिए हैं और 166 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ट्रेविस हेड 33 और कैमरन ग्रीन बिना खाता खोले खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने शानदार दोहरा शतक लगाया, जबकि स्टीव स्मिथ ने 85 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें