ताजा आंकड़ा: योगी की कोशिशों ने कमाल किया, यूपी में जड़ से साफ हुआ कोरोना!

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम होने लगाा है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में रोजाना मामूली बदलाव हो रहा है। शनिवार को प्रदेश में कुल 81 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, राजधानी लखनऊ में 12 नए मरीजों म‍िले। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 106 कोरोना संक्रम‍ित मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि‍ इस महामारी से 6 लोगों की मौत हुई हैं।

शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जारी र‍िपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सूबे में 6 मरीजों की मौत के साथ 81 नए संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों में भी 6 संक्रमितों की मृत्यु के साथ 88 नए मरीजों की संख्या दर्ज हुई थी। इस लिहाज से बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया जबकि नए संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है।

106 मरीज हुए डिस्चार्ज
रोजाना जारी हो रहे आंकड़ों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिखाई जा रही लापरवाही का असर भी साफ देखने को मिल रहा है। नतीजतन, उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस के मामलों में कोई खास कमी होती हुई नहीं नजर आ रही है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 106 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इसके चलते राज्य में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ 1310 दर्ज किया गया है। वहीं, बीते शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों में यही एक्टिव केस की संख्या 1339 दर्ज की गई थी। इस लिहाज से शनिवार को प्रदेश के एक्टिव मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है। 


लखनऊ में 12 नए मरीज आए सामने
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों में लखनऊ के भीतर नए संक्रमितों की संख्या में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई। जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 12 नए मरीज सामने आए, जबकि राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बीते 2 सप्ताह से शून्य बनी हुई है। शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 18 दर्ज की गई थी। राजधानी में बीते 24 घंटे के भीतर 10 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 123 तक पहुंच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन