
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय कनहर निवासी गुनगाई पत्नी रामतीरथ ने कैसरगंज थाने पर प्रार्थना पत्र देकर गाँव के दबंगो से अपने जान माल की सुरक्षा किये जाने की माँग की है। रामफेरे की पत्नी गुनगाई ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस की अवगत कराया कि मन्नू, हरिहर,भरोसे व शिवकुमार आदि लोगो ने हमे मारा पीटा और घर हाते में लगी टीन के चारों ओर लगी फूस की टटिया को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे टटिया व अन्य सामान जल कर राख हो गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि चार माह पूर्व चार बिसवा जमीन खरीदी थी जिस पर आज विपक्षियो ने कब्जे की नीयत से छप्पर में आग लगा दी हम सब सो रहे थे आग की लपट से आंख खुली तो भागकर जान बचाई ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिली है जाँच को टीम भेजी गई है उचित कार्यवाही की जायेगी।