दिल्ली में नाबालिग की रेप के बाद हत्या मामला गरमाया, पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी

दिल्ली कैंट में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ कथित रेप के बाद उसकी हत्या कर शव का जबरदस्ती अंतिम संस्कार करने का मामला गरमा गया है। मंगलवार को कई पार्टियों के नेता बच्ची के घर पहुंचे थे।बुधवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता से मिलकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।राहुल आज सुबह बच्ची के माता-पिता से मिलने पहुंचे और गाड़ी में बैठकर करीब 10 मिनट तक उनसे बातचीत की।

न्याय के रास्ते पर मैं परिवार के साथ- राहुल

परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने परिवार से बात की है और परिवार को न्याय चाहिए। उनकी मदद की जानी चाहिए। राहुल गांधी तब तक उनके साथ खड़ा है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।”बाद में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।’ट्वीट

प्रियंका गांधी ने अमित शाह पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने भी इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली, नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है। सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं। हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है।’कई अन्य विपक्षी नेताओं ने घटना की निंदा की है।जानकारी

मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिले थे ये नेता

मंगलवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।मुलाकात के दौरान आजाद ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बच्ची सुरक्षित नहीं है तो देश के बाकी हिस्सों के हालात समझे जा सकते हैं।हालांकि, स्थानीय लोगों ने नेताओं के मौके पर पहुंचने का विरोध करते हुए कहा कि इसे राजनीति का मंच नहीं बनाया जाना चाहिए।नोटिस

दिल्ली महिला आयोग का पुलिस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बच्ची की कथित हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर 5 अगस्त को रिपोर्ट पेश करने को कहा है।आयोग ने पुलिस से मामले की FIR, परिवार का धारा 164 के तहत दिया गया बयान, मामले में गिरफ्तारी आरोपी की जानकारी और पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।आयोग ने मामले को गंभीर बताते हुए इस पर तुरंत ध्यान देने को कहा है।मामला

क्या है घटना?

पुराने नांगल इलाके में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची वाटर कूलर से पानी लेने गई थी। थोड़ी देर बाद श्मसान घाट में रहने वाले पुजारी ने बच्ची के परिजनों और दो चार अन्य लोगों को बुलाया और कहा कि बच्ची को वाटर कूलर से करंट लग गया है।पुजारी पर परिवार की सहमति के बिना उसका अंतिम संस्कार करने का आरोप है।परिवार ने पुजारी और अन्य लोगों पर बच्ची का रेप कर हत्या करने का आरोप लगाया है।बयान

पुलिस का क्या कहना है?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कैंट इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर परिवार को बिना बताए अंतिम संस्कार करने का मामला दर्ज हुआ है।DCP वेस्ट ने बताया कि मृतका की मां की शिकायत है कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ है। पुलिस ने FIR में POCSO, SC/ST एक्ट और दूसरी धाराएं जोड़ी हैं।लड़की का पुराने नांगल श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था। मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें