नई दिल्ली (ईएमएस)। दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग लिस्ट में जहां फ्रांस ने अव्वल दर्जा हासिल किया है, वहीं भारत को एक अंक फिसलकर 85वां स्थान मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी कर दिया गया है। इस पासपोर्ट रैकिंग लिस्ट में फ्रांस ने बाजी मारी है और उसने टॉप स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले साल की तुलना में इस साल भारत का प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग पिछले साल से एक स्थान फिसलकर 84वें से 85वें स्थान पर आ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत की पासपोर्ट रैंकिंग में गिरावट थोड़ी हैरान करने वाली है। पासपोर्ट रैंकिंग में भले ही एक पायदान की गिरावट हुई है, मगर भारत के वीजा फ्री देशों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले साल जहां भारत के पासपोर्ट धारक 60 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते थे, वहीं इस साल यह संख्या बढ़कर 62 हो गई है। गौरतलब है कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक करता है। 2024 की लिस्ट में फ्रांस टॉप पर है, जिसके पासपोर्ट से 194 देशों में वीज़ा फ्री घूमा जा सकता है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में फ्रांस के साथ-साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान पिछले साल की तरह इस साल भी उसी पोजिशन पर है।
बता दें कि पाकिस्तान इस रैंकिंग में 106 नंबर पर बरकरार है, जबकि बांग्लादेश को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह पिछली बार की तुलना में 101 से 102 पर पहुंच गया है। इसी तरह भारत के पड़ोसी देश मालदीव का पासपोर्ट मजबूत बना हुआ है और वह 58वें स्थान पर कायम है। मालदीव के पासपोर्ट धारक 96 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यहां गौर करने वाली बात है कि ईरान, मलेशिया और थाईलैंड द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा फ्री प्रवेश की हालिया घोषणा के बाद भी भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है। बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पिछले 19 सालों के डेटा से अपनी रैंकिंग तैयार करता है, जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के विशेष डेटा पर आधारित है।