देश में अब तक सामने आए ओमिक्रोन के 2135 मरीजों में से 828 हुए रिकवर, महाराष्ट्र और दिल्ली के हालात गंभीर

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ने भी सबकी चिंता बढ़ाई हुई है। ओमिक्रोन के मामले भी हर दिन के साथ बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन ने सबसे अधिक महाराष्ट्र और दिल्ली को प्रभावित किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 653 और 464 मामले हैं। वहीं, बताया गया कि ओमिक्रोन के अब तक सामने आए 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें