नवजात शिशु को एसी, कूलर में सुलाने की गलती ना करे, इन बातों को रखे हमेशा ध्यान

नई दिल्ली (ईएमएस)। नवजात शिशु को गर्मी से बचाने के लिए अगर आप उसे एसी या कूलर में सुला रही हैं तो भूलकर भी इन गलतियों को न करें। बच्‍चें को पहली बार एसी में सुलाते समय एसी का तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। ध्यान रखें, नवजात जिस कमरे में सो रहा है, उस कमरे का तापमान बहुत अधिक ठंडा नहीं होना चाहिए।

अगर आपका बेबी एक महीने से भी कम उम्र का है तो उसे एसी में सुलाने से पहले अच्‍छी तरह कवर कर लें। उसके लिए एक पतला-सा स्‍वैटर और सिर पर कैप और जुराब जरूर पहनाएं। लेकिन अगर आपका बच्‍चा एक महीने से बड़ा है तो आपको उसे इतना कवर करने की जरुरत नहीं हैं। बच्चे को एसी रूम से दूसरे कमरे में शिफ्ट करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि ऐसा तुरंत न करें। ऐसा करने से पहले एसी बंद करके बच्‍चे की बॉडी को रूम टेंपरेचर पर आने दें। उसके बाद ही उसे एसी वाले कमरे से बाहर ले जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें