
गलवान घाटी में धोखे से जमीन हथियाने की कोशिश में भारत से उल्टा मुंह की खाने के बाद भी बाज़ नहीं आ रहा है चीन.अब उसकी नज़र भारत के पड़ोसी नेपाल की जमीन पर है. भारत के साथ तनाव के बीच चीन ने नेपाल की 150 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है.चीनी सेना अब नेपाल सीमा पर सैन्य ठिकाने बना रही है. इससे पहले भी चीनी सैनिकों ने नेपाल की सीमा में अपना पिलर गाड़ दिया था
.भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद ड्रैगन ने नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर लिया है. चीन ने इस साल मई महीने में पांच मोर्चों पर नेपाल की जमीन पर कब्जा करना शुरू किया.जिसके बाद उसने सीमा पर अपनी सेना PLA की तैनाती शुरू कर दी है.
दरअसल ब्रिटेन के एक अखबार से बातचीत में नेपाली नेता बताया है कि नेपाल के उत्तरी-पश्चिमी जिले में हुए हमले में चीनी सेना ने लिमी घाटी और हिल्सा को पार करके पत्थर के बने पिलर को हटा दिया. फिर यही पिलर उखाड़कर उसे और ज्यादा नेपाली इलाके में पीछे कर दिया.जिसके बाद अब चीनी सेना इस इलाके में अपने सैन्य ठिकाने बना रही है.
गोरखा जिले में भी चीनी सैनिकों ने सीमा के पिलर को नेपाल के इलाके में और अंदर खिसका दिया है.इसके साथ ही नेपाल के रसुआ, सिंधुपालचौक और संकुवासभा जिलों में भी चीनी सेना ने अपना कब्जा जमा लिया है. इस खेल को अंजाम देने से पहले चीनी इंजीनियरों ने तिब्बत में नदियों की धारा को बदल दिया जो नेपाल और चीन के बीच प्राकृतिक सीमा का काम करती थीं.