नौतपा में तपा मप्र: मप्र के 42 जिलों में भीषण गर्मी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

छतरपुर-खजुराहो-टीकमगढ़ में टेम्प्रेचर 47 डिग्री

भोपाल । नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश में तेज गर्मी है। धूप सुबह से ही चुभने लगी थी। दोपहर 12 बजे तक कुछ जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार हो गया। छतरपुर और खजुराहो में दोपहर में टेम्प्रेचर 47 डिग्री तक पहुंच गया। सीहोर में तापमान 46.8 रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 19 में ऑरेंज और 11 जिलों में यलो अलर्ट है। इस तरह कुल 42 जिलों में तेज गर्मी का असर रहेगा। भिंड और दतिया में पारा 48 डिग्री के पार जाने का अनुमान है।

टीकमगढ़ में टेम्प्रेचर 47 डिग्री के पार, टूटा रिकॉर्ड
नौतपा के चौथे दिन टीकमगढ़ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.2 रिकॉर्ड दर्ज किया गया। यहां पिछले 10 सालों की गर्मी का रिकॉर्ड टूटा गया है। इसके पहले 2014 में यहां पर पारा 47 डिग्री के पार हुआ था। रीवा में तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। बस स्टैंड पर भास्कर रिपोर्टर ने यात्रियों से बात की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें