पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द

चंडीगढ़ । पंजाब में शुगर मिल द्वारा बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर गुस्साए किसानों ने शनिवार देर शाम पंजाब के जालंधर के पास रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया, जिसके चलते अमृतसर-दिल्ली रूट पर दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हो गई।

किसानों ने यात्रियों के कहने पर शान-ए-पंजाब को जाने दिया लेकिन बाकी ट्रेनों को वाया पठानकोट रवाना करना पड़ा। नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

शनिवार देर शाम किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में किसान अपनी मांगों को लेकर ब्यास में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। किसान नेता सरवन सिंह ने कहा कि किसानों का शुगरमिल बुट्टर की तरफ काफी बकाया पड़ा हुआ है। बुट्टर मिल के बाहर किसानों ने धरना दिया था लेकिन सरकार और मिल प्रबंधकों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे गुस्साए किसानों ने आज देर शाम ब्यास के पास रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू किया है। देर रात तक किसानों का धरना जारी था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट