-रक्षामंत्री आजमगढ़ के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव पहुंचे, समधिन के तेरहवीं में हुए शामिल, चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया
आजमगढ़/वाराणसी (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में पहलवानों के धरने को लेकर संजीदगी दिखाई है। उन्होंने कहा कि पहलवानों की समस्या का भी समाधान होगा। पूरे मामले की जांच चल रही है। रक्षामंत्री बुधवार शाम अपनी समधिन (बेटी अनामिका सिह ‘गुड़िया’ की सास) गुलाबी देवी सिंह की तेरहवीं में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव पहुंचे थे।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह और विपक्षी दलों के बहिष्कार से जुड़े सवाल पर रक्षामंत्री ने दो टूक कहा कि यह संसद का सत्र नहीं, वरन सार्वजनिक कार्यक्रम था। इसलिए सभी को शामिल होना चाहिए था। उद्घाटन का पल देश के लिए गौरव का क्षण था। लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी दलों के एकजुटता के सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि यह फैसला विपक्ष को करना है कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि 2024 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
युवाओं के रोजगार से जुड़े सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में जितने युवाओं को रोजगार मिला है उतना कभी नहीं मिला। आंकड़ों का हवाला देकर रक्षामंत्री ने कहा कि पहले देश में बेरोजगारी की दर 6.4 फीसद थी। अब यह घटकर 4.6 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली थी।
गांव में रक्षामंत्री की मौजूदगी को देख सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच समधिन के चित्र पर रक्षामंत्री ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके बाद बेटी अनामिका, दामाद राजीव सिंह और उनके परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की। इसके बाद गांव में आए भाजपा के आजमगढ़ के नेताओं और पदाधिकारियों से मिलने के बाद पत्रकारों से भी बातचीत की। तेरहवीं में शामिल होने के बाद भैरोपुर गांव से रक्षामंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट लौटे और वायुसेना के विशेष विमान से राजधानी दिल्ली रवाना हो गए।