पाकिस्तान को मार्च में मिलेंगे वैक्सीन के 60 लाख डोज, चार देशों में अब भी रोज 1 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना की दूसरी मार झेल रहे पाकिस्तान में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है। देश की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने चीन की सिनाफार्म, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल की मंजूरी दी है।

पाकिस्तान ने प्लानिंग एंड डेवलपमेंट मिनिस्टर असद उमर ने शनिवार को बताया कि 2021 के फर्स्ट हाफ से एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के 1.7 करोड़ डोज की सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह ‘गुड न्यूज’ दी कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कोवैक्स प्लेटफार्म से उन्हें लेटर मिल गया है। देश को वैक्सीन के 60 लाख डोज मार्च में मिल जाएंगे। उन्होंने लिखा कि हमने वैक्सीन की उपलब्धता तय करने के लिए आठ महीने पहले कोवैक्स के साथ करार कर लिया था।

इस बीच, प्रधानमंत्री स्पेशल असिस्टेंट हेल्थ डॉ. फैसल सुल्तान ने बताया कि शुरुआत में सिनोफार्म वैक्सीन के पांच लाख और एस्ट्राजेनेका के 70 लाख डोज मिलेंगे। इन्हें लोगों को फ्री में लगाया जाएगा। पाकिस्तान में अगले हफ्ते वैक्सीन ड्राइव शुरू सकती है। पहले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। कोवैक्स WHO का बनाया अलायंस है। यह दुनिया की 20% आबादी को वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। पिछले अप्रैल में बनाए गए इस अलायंस में पाकिस्तान भी शामिल है।

अब तक 10.31 करोड़ के ज्यादा मरीज

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.31 करोड़ के ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 47 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 22 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

अमेरिका में हर दिन ब्रिटेन से दोगुनी मौतें

अब सिर्फ 4 देश हैं, जहां हर दिन 1 हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। इनमें अमेरिका सबसे आगे है। यहां शनिवार को 2889 मरीजों ने दम तोड़ा। इसके बाद मैक्सिको में 1434, ब्रिटेन में 1200 और ब्राजील में 1196 मौतें हुई हैं। हैरानी की बात यह है कि कोरोना के मरीजों के मामले में 13वें नंबर पर मौजूद मैक्सिको हर दिन हो रही मौतों में दूसरे नंबर पर है। यहां 18,41,893 मरीज हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका26,655,740450,38116,328,950
भारत10,747,091154,31210,422,109
ब्राजील9,176,975223,9717,998,246
रूस3,832,08072,6973,279,964
UK3,796,088105,5711,673,936
फ्रांस3,177,87975,862224,120
स्पेन2,830,47858,319N/A
इटली2,541,78388,2791,990,152
तुर्की2,470,90125,8652,355,409
जर्मनी2,217,23457,5121,911,800

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन