पूर्व तेज गेंदबाज RP सिंह के पिता का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण रूद्र प्रताप सिंह (RP Singh) के पिता श्री शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि इससे पहले पीयूष चावला और राजस्थान रॉयल्स (RR) के चेतन सकारिया के पिता का भी निधन कोरोना से हो गया था. हाल के समय में कोरोना का कहर क्रिकेटरों के निजी जिन्दगी में भी पड़ रहा है. कोविड -19 के असर के कारण ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. बता दें कि कुछ दिन पहले जब पीषूष चावला के पिता को निधर वायरस के कारण हुआ था तो पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करके सांत्वना व्यक्त की थी

रूद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट करते हुए पिता के निधर के बारे में सभी को बताया है. पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता का देहांत हो गया है. वो व 12 मई को कोविड से पीड़ित होने के बाद अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुए, हम आपसे अपने प्यारे पिता को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखने का अनुरोध करते हैं.’

रूद्र प्रताप सिंह के पिता के न होने से फैन्स को भी गहरा झटका लगा है. पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी ट्वीट कर आरपी सिंह के पिता के निधर पर दुख जताया है. बता दें कि क्रिकेटर आरपी सिंह ने इसी महीने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी. आरपी सिंह ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक