
कोलकाता, (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के आमडांगा में तृणमूल नेता अबू तोएब पर फायरिंग हुई है। बाइक सवार हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की। उन्हें पहले बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोलकाता रेफर कर दिया गया। आमडांगा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात अबू तोएब बाइक से संतोषपुर से घुरिगछी लौट रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने मथुरा इलाके में उसका रास्ता रोक लिया और फायरिंग की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अबू तोएब लहूलुहान हालत में चिल्लाने लगा। स्थानीय लोग बदमाशों को पहचान नहीं कर पाए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और अबू तोएब को अस्पताल पहुंचाया।