
मुर्शिदाबाद में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त बयान से पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। योगी ने ममता सरकार पर “तुष्टिकरण की आड़ में दंगाइयों को संरक्षण देने” का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें “सबसे बड़ा भोगी” कहकर विवाद को और उग्र बना दिया।
वहीं, बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए साफ कहा कि बंगाल अब और इंतज़ार नहीं कर सकता “हिंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल को योगी जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है।” सुवेंदु अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मुर्शिदाबाद की यह हिंसा किसी एक जिले का मसला नहीं, बल्कि यह पश्चिम बंगाल की धरती पर हिंदू समाज की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। उन्होंने आग्रह किया कि योगी आदित्यनाथ जैसे मजबूत और निर्णायक नेतृत्व की आज बंगाल को सख्त जरूरत है।
क्या बोले सुवेंदु अधिकारी
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद जब पूरा बंगाल आक्रोशित था, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में मौलवियों की एक सभा में पहुँचीं और वहाँ उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला, जिसने राज्य की राजनीति को और गर्मा दिया। ममता ने खुलकर कहा कि वे हर साल ईद पर रेड रोड जाकर नमाज़ पढ़ती हैं। उनके इस ‘रहस्योद्घाटन’ को लेकर सवाल उठने लगे कि क्या ये सर्वधर्म समभाव है, या चुनावी मौसम में तुष्टिकरण का ज़ोरदार तड़का?
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस बयान पर सीधे निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ममता जी वाकई सबका सम्मान करना चाहतीं, तो ये बातें एक सर्वधर्म सभा में होतीं, ना कि सिर्फ एक समुदाय के बीच। उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है जब बंगाल को योगी आदित्यनाथ जैसे मजबूत नेतृत्व की ज़रूरत है जो बिना भेदभाव के कानून चला सके। सुवेंदु यहीं नहीं रुके। उन्होंने साफ-साफ आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में जो कुछ हुआ, उसमें टीएमसी की भूमिका संदिग्ध है। “दंगे करवाने वालों की पीठ कौन थपथपा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ इमामों की मीटिंग कर रही हैं, हिंदू पीड़ितों के लिए उनके पास एक शब्द नहीं,” उन्होंने कहा।
जब ममता बनर्जी ने इमामों को दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की सलाह दी, तो सुवेंदु अधिकारी ने दो टूक कहा, “दिल्ली जाना है तो पहले यूपी होकर जाइए, वहां योगी आदित्यनाथ बैठे हैं। फिर देखिए कैसे रास्ता खुलता है।”