बहराइच: हजारों की नकदी समेत सारा सामान स्वाहा लेखपाल नदारत


बहराइच। बीती रात को भौली गांव में रात्रि एक बजे करीब अज्ञात कारणों से लगी आग मे एक गरीब के घर मे रखी हजारों की नकदी समेत कपड़ा अनाज बर्तन सब कुछ आग की लपटों मे देखते ही देखते राख के मलवे मे तब्दील हो गया l पड़ोसियों ने किसी तरह आग को बुझाई हल्का लेखपाल को सूचना भी दी गई पर वो पहुंचा ही नही जिससे अग्निकांड पीड़ित ने एसडीएम कैसरगंज के रोते हुए  लिखित शिकायती पत्र दिया की साहिब घर मा रखी हजारो की नकदी बैनामा के कागज आधार आदि तो जल ही गए घर मे राशन कपड़ा बर्तन भी स्वाहा हो गए।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा भौली थाना कैसरगंज का रहने वाला शुशील कुमार पुत्र त्रिवेनी प्रसाद के घर रात्रि एक बजे अचानक आग की लपटे निकलने लगी पड़ोसियों ने किसी तरह आग को बुझाया लेकिन तब तक पीड़ित के घर मे रखा 47.600 रुपया व बर्तन अनाज कपड़ा सब कुछ जल चुका था पीड़ित ने प्रशासन से मुवावजा दिलवाने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि लेखपाल सरवर अली मौके पर नही पहुंचे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें