बांदा : रंग लाई डीएम की मुहिम, सभी विधानसभा क्षेत्र फर्स्ट डिवीजन पास

सदर, तिंदवारी, नरैनी और बबेरू में 60 फीसदी से अधिक मतदान

सदर विधानसभा ने 63.12 फीसद के साथ मारी जिले में बाजी

भास्कर न्यूज

बांदा। चौथे चरण में जिले की चारों विधान सभा क्षेत्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए। चारों विधान सभाओं में मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। लोगों ने मतदान को महोत्सव के रूप में मनाया। बुधवार को हुए मतदान में जनपद में 61.89 फीसदी मतदाताओं ने वोट डालकर जनपद को फर्स्ट डिवीजन की श्रेणी में पास कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद के सभी मतदाताओं का आभार जताया है।

प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अगुवाई में चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायदें तेज हो गईं। पूरे जिले में शिक्षक, कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं से लेकर सभी ने डीएम के नेतृत्व में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया। नतीजा चौथे चरण में जिले की चारों विधान सभाओं में नजर आया। बांदा सदर, तिंदवारी, बबेरू और नरैनी (सुरक्षित) विधान सभा क्षेत्रों में जमकर वोट बरसे। चारों विधान सभाओं में 60 फीसदी मतदान हुआ। इनमें बांदा सदर में पंजीकृत 3,10,038 मतदाताओं में 1,95,704 (63.12 प्रतिशत) वोट डाले। नरैनी (सुरक्षित) पर कुल 62.42 फीसदी मतदान हुआ। यहां 3.42,162 में 2,13,586 मतदाताओं ने मताधिकार किया। तिंदवारी विधान सभा में 3,17,818 में 1,95,354 (61.46 प्रतिशत) लोगों ने वोट डाले। जबकि बबेरू विधान सभा में पंजीकृत 3,37,792 मतदाताओं में 2,04,625 (60.57 फीसद) मतदाताओं ने वोट डाले। उधर, जनपद की चारों विधान सभाओं में 60 फीसदी से अधिक मतदान होने पर डीएम ने जनपद के सभी मतदाताओं का आभार जताया है।

कहा कि प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का नतीजा है कि मतदाताओं ने जनपद को फर्स्ट डिवीजन की श्रेणी में शामिल करा दिया। वहीं तिंदवारी विधानसभा के काशीपुर ने रिकार्ड कायम कर दिया। यहां बीएलओ सोना यादव के अथक प्रयास से गांव में 92 फीसदी मतदान हुआ। डीएम ने बीएलओ को सम्मानित करने का दावा किया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें