
आरा। बिहार के आरा में डबल मर्डर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पहली घटना भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर स्थित ईट भट्टे में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर भट्ठा के मैनेजर की हत्या कर दी।
वहीं दूसरी घटना आरा के ही संदेश थाना क्षेत्र के एक गांव दालान में एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
खबरों के मुताबिक अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि पहले सोए हुए मैनेजर को जगाया फिर गोलियों से छलनी कर दिया। वहीं दूसरी घटना आरा के ही संदेश थाना क्षेत्र के एक गांव में दालान में से 45 वर्षीय जान रामनाथ सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इस मामले में भी रात के वक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का अब तक कुछ पता नही चल सका है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इधर पुलिस चिमनी भठ्ठे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है। बता दें कि 2 साल पूर्व भी इसी मैनेजर पर रंगदारी के लिए गोलियों से हमला हुआ था लेकिन पिछले बार वह बच गया था।