
पटनाः बिहार में प्रवासियों के आगमन के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने दिन का दूसरा कोरोना वायरस संक्रमण की सूची जारी करते हुए बताया कि 7 संक्रमित मरीज मिलने के बाद बिहार में मरीजों की संख्या 1012 तक जा पहुंची है। जिन जिलों में संक्रमण के मामले मिले हैं उसमें सिवान में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि नवादा में 1 और वैशाली में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
