बैतूल: बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने का प्रयास जारी, तीन जेसीबी खोद रहीं समानांतर गड्ढा

बैतूल, (हि.स.)। जिले के मांडवी गांव में मंगलवार शाम को बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर से जारी है। बच्चे को निकालने के लिए बोर से करीब 30 फुट दूर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। वहीं, रात में बच्चे को हाथ में रस्सी बांधकर बाहर निकालने का प्रयास किया गया, जिससे बच्चा करीब 12 फुट ऊपर आ गया है।

जानकारी के अनुसार बच्चा बोर में 35 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। उसके ऊपर पानी की बूंदें टपक रही हैं। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। अभी गड्ढा करीब 15 फीट और खोदा जाना है। पत्थर के कारण खुदाई का काम बहुत धीरे हो रहा है। कैमरे में बच्चे का मूवमेंट कम नजर आ रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है।

कलेक्टर अमनबीर बैंस ने बताया कि बच्चे के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई, वो करीब 12 फीट ऊपर भी आ गया था, लेकिन इसी बीच रस्सी खुल गई और वो वहीं अटक गया। रात 12 बजे से साइड में एक नए गड्ढे को खोदने का काम शुरू करते हुए बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें