
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं. पहले 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं जबकि सीरीज का निर्णायक मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिसबेन, गाबा में खेला जायेगा.
भारत की टीम ने सिड्नी में जिस तरह से खेल दिखाया हैं, उससे टीम के हौसले बुलंद होंगे हालाँकि चोटिल खिलाड़ियों की बढती सूची टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी बढ़ा रही हैं. सिड्नी में भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 97 रनों की यादगार पारी खेली थी, जिसके बाद से उनकी जमकर तारीफ की जा रही हैं. इस पारी के साथ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं.
आज इस लेख में हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले टॉप 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) इयान हेली- 32.33 (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हेली इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. हेली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलें 4 मैचों की 7 पारियों में 32.33 की औसत से 194 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 90 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक अर्द्धशतक भी लगाया हैं.
4) टिम पेन- 34.57 (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा विकेटकीपर और कप्तान टिम पेन का भारत का खिलाफ अच्छा रहा हैं. इस खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले 9 मैचों की 16 पारियों में 34.57 की औसत से 484 रन बनाये हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने भारत के विरुद्ध 3 अर्द्धशतक भी जड़े हैं.
3) एमएस धोनी- 35.35 (भारत)

भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के बिना ये सूची अधूरी हैं. धोनी ने बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में 19 मुकाबले खेले, जिस दौरान उन्होंने 35.35 की औसत से 990 रन बनाये हैं. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 224 रनों की सर्वोच्च पारी सहित 1 शतक और 5 अर्द्धशतक लगायें हैं.
2) नयन मोंगिया- 43.50 (भारत)

भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया अपनी फुर्तीली कीपिंग के लिए दुनियाभर में जाने जाते थे. हालाँकि बल्लेबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. दाए हाथ के बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले 6 मैचों की 11 पारियों में 43.50 की औसत से 348 रन बनाए हैं. मोंगिया ने अन्तराष्ट्रीय करियर की अपनी सर्वोच्च पारी (152) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ही खेली थी.
1) ऋषभ पंत- 56.88 (भारत)

भारत के मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत महान खिलाड़ियों की इस सूची में टॉप पर हैं. पंत ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 6 मैचों की 10 पारियों में 56.88 की शानदार औसत से 512 रन बनाए हैं. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक शतक और एक अर्द्धशतक भी लगाया हैं, संयोग से ये दोनों पारियों उन्होंने सिड्नी के मैदान पर खेली हैं.