बॉलीवुड के वो 5 सबसे बड़े झूठ जिनको लोग मानते हैं सच, होश उड़ा देगी हकीकत !

सिनेमाई सितारों के लिए लोगों का क्रेज आज से नहीं बल्कि सिनेमा के शुरुवाती दौर से गजब का रहा है, खासकर स्क्रीन पर हीरो व हिरोइन का किरदार निभाने वालों के लिए लोग क्रेजिनेस की सारी हदें क्रॉस कर देते हैं. ऐसे में फैन्स अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में सभी तरह की जानकारी रखना पसंद करते हैं, यहाँ तक की उनकी निजी जिन्दगी में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं.

कई बार न्यूज वेबसाइट, पेपर या अन्य की माध्यम द्वारा गलत न्यूज छप जाती है, और फैन उसपर बिना रिसर्च किए हमेशा के लिए जहन में नोट कर लेते हैं, औरों को भी अपने एक्टर के बारे में बताने लग जाते हैं. ये झूठ जब इस तरह रिपीट होते रहते हैं तो कहीं न कहीं सच का रूप ले लेते हैं. कुछ ऐसे ही झूठों से आज हम पर्दा उठाने जा रहे हैं. जानिए इनकी हकीकत.

1- आमिर खान और फैजल खान

झूठ– सुपरस्टार आमिर खान और फैजल खान सौतेले भाई हैं

सच– आमिर खान, फैजल खान और उनकी दो बहनें फरहत और निखत खान फिल्मकार ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन की 4 संतानें हैं.

2- देओल फैमिली

झूठ– सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल दिग्गज एक्टर्स हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की संतानें हैं.

सच– सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेन्द्र व उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर से हैं जबकि ईशा देओल व अहाना देओल धर्मेन्द्र व दूसरी वाइफ हेमा मालिनी से हैं.

3- कुलभूषण खरबंदा और कृति खरबंदा

झूठ– सरनेम एक सा होने की वजह से बात फैली है कि दिग्गज एक्टर कुलभूषण और अदाकारा कृति बाप-बेटी हैं

सच– एक्टर कुलभूषण कृति के पापा नहीं हैं, कृति खरबंदा के पिता का नाम अश्वनी खरबंदा है.

4- सोनाक्षी सिन्हा और रीना रॉय

झूठ– सोनाक्षी सिन्हा के डेब्यू इयर 2010 के टाइम पे रीना रॉय के साथ किसी ने उनकी शक्ल को सेम दिखाने की कोशिश की, जिसने भी यह किया उसे मालूम होगा कि एक ज़माने में शादीशुदा होते हुए भी शत्रुघन का अफेयर एक्ट्रेस रीना रॉय से था.

और अफवाह फ़ैल गयी कि सोनाक्षी की असली माँ पूनम सिन्हा नहीं बल्कि रीना रॉय हैं.

सच– यकीन मानिए ऐसा नहीं है, सोनाक्षी के अलावा शत्रुघन सिन्हा और वाइफ पूनम से दो बेटे लव और कुश हैं.

5- श्रीदेवी व बोनी कपूर

झूठ– श्रीदेवी व बोनी कपूर का प्यार परवान चढ़ा और श्रीदेवी ने शादीशुदा बोनी कपूर से शादी का फैसला लिया. कहा जाता है कि यह उनकी पहली शादी थी.

सच– श्रीदेवी की पहली शादी दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से हुई थी. दोनों ने चुपके से शादी की क्योंकि मिथुन पहले से शादीशुदा थे, पहली पत्नी के सुसाइड के धमकियों से मिथुन डर गये और श्रीदेवी ने उनकी लाइफ से जाने का फैसला लिया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन