यूँ तो आज के समय में सच्ची प्रेम कहानियां बहुत कम देखने को मिलती है. मगर वो कहते है न, कि जब जब लोगो का प्यार पर से विश्वास उठा है, तब तब कोई न कोई सच्ची प्रेम कहानी सामने आकर लोगो के विश्वास को और भी पक्का कर देती है. बरहलाल आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची प्रेम कहानी से रूबरू करवाना चाहते है. ये प्रेम कहानी उन हजारो प्रेमियों के लिए एक मिसाल है, जो आज भी सच्चे प्यार की तलाश में भटक रहे है. दरअसल ये प्रेम कहानी एक भिखारी और एक वैश्या की है. हालांकि ये जान कर आपको हैरानी जरूर हुई होगी, पर ये सच है.

वैसे आपको बता दे कि ये प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है. इसके साथ ही इस कहानी को पढ़ने के बाद लोग काफी इमोशनल भी हो रहे है. गौरतलब है, कि ये प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब कई महीने पहले बांग्लादेश में बड़ी तेज बारिश हो रही थी. बता दे कि इस दौरान छोटी सी उम्र में जिस्म के धंधे में धकेली गयी रजिया वही पेड़ के नीचे खड़ी रो रही थी. ऐसे में व्हील चेयर पर एक भिखारी आया और उसने अपने पास पड़े पचास रूपये रजिया को दे दिए और उससे कहा कि कुछ खा लो. वैसे आपको बता दे कि उस भिखारी का नाम अब्बास था.
इसके इलावा अब्बास ने जब उस लड़की की मदद की तब वो नहीं जानता था कि वह लड़की एक वैश्या है. फिर कई महीनो बाद वो दोबारा मिले और इस बार जब वो एक दूसरे से मिले तो वे एक दूसरे को अच्छे से जानने लगे थे. वही रजिया का दिल अब्बास के लिए काफी सॉफ्ट हो चुका था.
इसके बाद जब रजिया ने अब्बास से पूछा कि उसकी जिंदगी कैसी चल रही है, तब अब्बास ने बताया कि वो अपाहिज है और भीख मांगता है. जिसके चलते उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद रजिया बताती है, कि कैसे उसे छोटी सी उम्र में ही इस गलत काम में धकेल दिया गया और इसलिए आज वो मज़बूरी में यहाँ है. बस इस मुलाकात के बाद दोनों का प्रेम शुरू हो चुका था.