भिखारी के बरसों से फूले हुए पेट का जब खुला राज, किसी को न हुआ विश्वास !

ऐसा कई बार होता है, कि कोई न कोई भिखारी आपके पास पैसे मांगने के लिए आ ही जाता है. भिखारी द्वारा पैसे मांगने पर आपको उस पर दया भी आ जाती है. जिसके चलते आप उसे पैसे दे देते है. मगर यदि हम किसी भिखारी को भिखारी न कह कर एक करोड़पति कहे तो आपको ये एक बड़ा मजाक ही लगेगा. वो इसलिए क्यूकि आपके मन में सबसे पहले सवाल ये आएगा कि अगर वो करोड़पति है तो वो भिखारी कैसे हो सकता है. मगर हम आपको बता दे कि जनाब आज कल समय बदल चुका है और आज के समय में एक भिखारी ही सबसे बड़ा करोड़पति होता है.

दरअसल आज कल भीख मांगना सबसे ज्यादा फायदे का काम बन चुका है. यही वजह है,कि आज के समय में बहुत से ऐसे भिखारी है जो करोड़पति से कम नहीं है. बरहलाल आज हम आपको ऐसे ही एक भिखारी के बारे में बताने वाले है. गौरतलब है, कि सड़को पर दिन रात घूमने वाला ये भिखारी और दिमागी तौर पर बीमार लग रहा ये भिखारी जब बीच सड़क पर अचानक बेहोश होकर गिर गया तो लोग उसे वहां देखने के लिए इकट्ठे हो गए. हालांकि पहले तो लोगो को कुछ समझ नहीं आया.

इसके बाद जब लोगो को कुछ नहीं सूझा तो पहले तो उन्होंने इस भिखारी के कपडे खोलने की कोशिश की और जब हिम्मत करके लोगो ने उसके कपडे खोले तो सब की आंखे फ़टी की फ़टी रह गई. तब लोगो को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है. दरअसल भिखारी के पेट पर एक गत्ते का डिब्बा बंधा हुआ था. बता दे कि उसमे फ़टे पुराने और कई तरह के नोटों के इलावा एक से दस रूपये तक के सिक्के भी मिले है, जो पूरी तरह से जंग खाये हुए थे. गौरतलब है, कि भिखारी के पास लगभग इक्कीस सौ रूपये के सिक्के बरामद किए गए है. इसके इलावा भिखारी के पास इतने नोट थे, जिसका कोई हिसाब ही नहीं लगा सकता.

बता दे कि भिखारी के कपड़ो से इतनी बदबू आ रही थी कि अगर थोड़ी देर और उन्हें न खोलते तो भिखारी की मौके पर ही मौत हो सकती थी. यहाँ तक किु उसके कपडे भी इतने कड़े हो गए थे कि उन्हें फाड़ने के लिए चाक़ू का इस्तेमाल करना पड़ा. ऐसे में पुलिस ने उस भिखारी को अस्पताल में भर्ती करवाया और डॉक्टरों ने बताया कि अभी वो ठीक है. इस बारे में पुलिस का कहना था कि एक भिखारी पागलो की तरह पुराने कण्ट्रोल रूम से बापू बाजार वाले रास्ते पर लोगो के पीछे दौड़ रहा था और शोर शराबे के कारण अचानक वह गिर गया. ऐसे में जब वो गिरा तो बेहोश हो गया और उसके मुँह से झाग भी निकलने लगी.

हालांकि लोगो को पहले तो समझ नहीं आया कि उस भिखारी को क्या हो गया, पर बाद में लोगो को सब समझ आ गया और फिर उन्होंने भिखारी के कपडे खोल दिए. गौरतलब है, कि भिखारी ने एक नहीं बल्कि पांच से छह शर्ट पहनी हुई थी जो बारिश की वजह से भीग गई थी. ऐसे में नमी की वजह से भिखारी के शरीर पर फफोले और चकते पड़ गए थे.

इसके इलावा इन कपड़ो पर भिखारी ने तार की मदद से गत्ते का कार्टून बांधा हुआ था. इसके साथ ही थैलिया और मैले कुचैले कपडे भी बाँध रखे थे. जिस वजह से भिखारी का पेट काफी फुला हुआ था. वैसे वहां मौजूद सभी लोग उस भिखारी को अच्छी तरह से जानते थे. जी हां अगर उन लोगो में से कोई भी उस भिखारी को हाथ लगाता था, तो वो भिखारी उस इंसान को पत्थर मारता था. यहाँ तक कि बाजार से निकलते समय भी वह लोगो को कुछ न कुछ बोलता रहता था.

यही वजह है कि भिखारी की ऐसी हालत देख कर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. हालाकि इससे लोगो को भिखारी के फुले हुए पेट का राज जरूर पता चल गया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन