भीड़ ने साधुओं को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से की ‎पिटाई, बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा

बंगाल में पालघर जैसी घटना होने का दावा

कोलकाता (ईएमएस)। बंगाल में पालघर जैसी घटना सामने आ रही है। गुरुवार शाम को यहां भारी भीड़ ने यूपी के 3 साधुओं को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीटा। यह मामला पुरुलिया जिले का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसका 30 सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है। फिलहाल टीएमसी ने आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी है। 30 सेकंड के वायरल फुटेज में कथित तौर पर साधुओं को एक भीड़ द्वारा निर्वस्त्र करते और उन पर हमला करते देखा जा सकता है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‎कि ममता बनर्जी की चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या ये हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? यह अत्याचार जवाबदेही की मांग करता है। इस घटना की तुलना 2020 के पालघर मामले से करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बिल्कुल चौंकाने वाली घटना सामने आई, मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा।

इस दौरान भाजपा ने यह दावा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है। भाजपा नेता ने कहा, ‎कि ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वह पुरुलिया घटना से नाराज हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, गंगासागर जा रहे साधुओं पर बेरहमी से हमला किया गया, जो टीएमसी के तहत बिगड़ती सुरक्षा का चौंकाने वाला सबूत है। ममता का शासन शाहजहां शेख जैसे आतंकवादियों को बचाता है, ले‎किन साधुओं को ‎पिटना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें